चंदवा: पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने थाना क्षेत्र डडैया तालाब के पास से सुरेन्द्र उरांव पिता चैता उरांव (फटरिया मटलौंग, मनिका) को चितकबरा मिलेट्री कलर का हैंड बैग में रखे 9 एमएम की 108 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को चंदवा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये एसडीपीओ अनुज उरांव व पुनि सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह को गुप्त सूचना मिली थी एक युवक टीपीसी एरिया कमांडर प्रवीण जी को कारतूस पहुंचाने आया है जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय के द्वारा टीम गठित कर अभियान चलाया गया जिसमें डडैया तालाब के पास से सुरेन्द्र उरांव को गिरफ्तार करने में पुलिस सफलता पायी। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष बताया कि बरामद कारतूस को कुछ समय पहले टीपीसी एरिया कमांडर प्रवीण जी के कहने पर अपने पास रखा था उसी कारतूस को प्रवीण जी को देने आये थे, इसके एवज में उसे पैसे भी मिले थे।

चंदवा पुलिस ने आगे बताया कि टीपीसी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, जो पुलिस की सक्रियता से असफल हो गयी है। इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 79/17 धारा 25(1-ए)/26(2)/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार युवक को लातेहार जेल भेज दिया गया। छापामारी टीम में पुअनि प्रभाकर मुंडा, सअनि नरेन्द्र शर्मा, बीरबल हॉसदा, आरक्षी हीरालाल उरांव, दिनेश तिवारी, अमर कुमार, लोकनाथ कोरवा शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version