लातेहार/मनिका: रांची-डाल्टनगंज एनएच 75 पर मनिका थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में माता-पिता और बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में 12 साल की बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गयी है, वहीं एक चार साल की बच्ची को हल्की चोटें आयी है। बताया जाता है कि जेएच 10-ए 2100 नंबर की कार से तीन बच्चे और उनके माता-पिता डाल्टनगंज की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक 12 चक्के की लॉरी ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। मौके पर ही दंपति की मौत हो गयी। मृतकों की शिनाख्त संजय मिश्रा ( 42 वर्ष) और रेणु देवी (35 वर्ष) के रुप में हुई है। मृतक की जेब से एक अखबार का आईडी कार्ड भी मिला है। मृतक का घर डाल्टनगंज के रेड़मा में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version