रामगढ़: पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के किलाहारी ड्रिल स्कवायर ग्राउंड में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 9 माह के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत सभी तरह से प्रशिक्षित 302 जवानों ने श्रीमद भगवत गीता और गुरू ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर देश हित के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने की शपथ लिया। इस क्रम में जवानों ने आकर्षक परेड का प्रदर्शन भी किया। समारोह के मुख्य अतिथि 23वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल एमएल मोहन बाबू थे। उन्होंने कहा कि जवानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर मैं बधाई देता हूं। मेजर जनरल एमएल मोहन बाबू ने जवानों को भविष्य की चुनौतियों के संबंध में बताया और कहा कि आप सबों को एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी व इमानदारी के साथ कार्य करते हुए भारतीय सेना को गौरवान्वित करना है। मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को मेडल देकर सम्मानित किया।
फायरिंग में प्रथम आने के लिए सिपाही संजय सिंह को, बीपीइटी में प्रथम के लिए सिपाही सन्नी कुमार को, ड्रिल में प्रथम आने के लिए सिपाही राजीव कुमार को, बीवाइटी फाइटिंग में प्रथम आने पर सिपाही गुरशरण सिंह को, अकादमिक उत्कृष्टता के लिए रजीव सिंह को, कोर्स में द्वितीय स्थान पर रहने के लिए सिपाही हेमंत को, कोर्स में अव्वल रहने के लिए सिपाही राजीव कुमार को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर संजीव सोनी, उप कमांडेंट कनल रंजीत अल्वा, कर्नल अभिजीत ठाकरे सहित सेंटर के अधिकारी, जेसीओ, परिजन और आर्मी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।