रामगढ़। बिजली चोरी के मामले में कनीय विद्युत अभियंता रोहित तिवारी ने सदर थाना में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि बिजली चोरी रोकथाम के लिए गुरुवार को छापेमारी दल का गठन किया गया। इसमें सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार सिंह, सारणी मो सलीम, प्रधान सारणी राजनाथ महतो, मनोज बेदिया और लालू कुमार के साथ छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान पथारगढ़ा नावाडीह कुंदरुकला निवासी बंटी बेदिया पर 5 हजार 500 रूपये, सरैया निवासी उमेश महतो पर 5 हजार 500 रूपये, सोनार टोला छत्तरमांडू निवासी आनंद स्वर्णकार पर 10 हजार 500 रूपये, टेकलाल साव पर 5 हजार 500 रूपये, खीरू प्रजापति पर 8 हजार 500 रूपये, असना टोला छत्तरमांडू निवासी गली मुंडा पर 5 हजार 500 रूपये, सोनू मुंडा पर 5 हजार 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version