“टाटा मोटर्स के बाद अब कार निर्माता कंपनी निसान ने भी अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर पेश किया है। कंपनी ने जीएसटी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए एक्स शोरूम की कीमतों में करीब 3% की कटौती करने का फैसला लिया है। ”

दरअसल, निसान मोटर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी के उत्पादों के एक्स शोरूम की कीमतों में शहर और मॉडल के आधार पर 3% की कमी की गई है। वहीं, निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहा, ‘जीएसटी प्रणाली का लागू होना ऑटोमोबाइल निर्माताओं और ग्राहकों दोनों के लिए एक सकारात्मक कदम है। अरुण ने कहा कि जीएसटी के कारण हम अपने ग्राहकों को अधिक आकर्षक मूल्य का लाभ देने के लिए बहुत खुश हैं’।

पीटीआई के मुताबिक, कंपनी निसान और डैटसन ब्रांड्, के अंर्तगत कई वाहनों जैसे हैचबैक रेडी गो से लेकर एसयूवी टेरेनो तक के वाहनों को भारतीय बाजारों में बेचती है।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के बाद निसान ऐसी तिसरी कार निर्माता कंपनी है, जिसने जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद अपने ग्राहकों के खास ऑफर्स की घोषणा की है।

यहां तक की टीवीएस मोटर कंपनी, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, रॉयल एनफील्ड, यामाहा और सुजुकी मोटरसाइकिल जैसी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपनी कीमतों में कटौती की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version