गढ़वा: जीएसटी को लेकर समाहरणालय के सभागार में कायार्शाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, इस अवसर पर गढ़वा जिला ट्रेजरी आॅफिसर, कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचाल पदाधिकारी , निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, वकर्स डिविजन के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिन्हें जीएसटी के संबंध में जानकारी पलामू प्रक्षेत्र के वाणीज्य कर उपायुक्त डॉ राजेष कुमार द्वारा दी गई।
इस अवसर पर झारखंड गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की धारा 61 के अंतर्गत विभिन्न स्रोत के कटौती के संबंध में वाणिज्य कर उपायुक्त ने बताया कि जीएसटी के पहले कांट्रेक्टर की क्या जिम्मवारी थी और जीएसटी में उसका क्या प्रोविजन है। वाणिज्य कर उपायुक्त ने बताया कि सरकार के द्वारा जो नया कर कानून सरकार के लिए लागू किया गया है यह देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें अनेक कर के स्थान पर एक कर का प्रावधान है। जो काफी पारदर्शी होगा। उन्होंने कहा कि वाणिज्य कर पलामू सर्किल के द्वारा अबतक सरकारी पदाधिकारियों के लिए गढ़वा दो व व्यवसायियों के लिए तीन कार्यषाला का आयोजन किया गया है। इसके आगे भी कार्यषाला का अयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी पोर्टल के माध्यम से एवं टॉल फ्री नंबर से भी जीएसटी पर जानकारी लिया जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version