रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने वर्ष 2019 के लिए दिया नारा, अबकी बार हमारी सरकार। इसी को लेकर झामुमो अपनी तैयारी का आगाज रविवार को गिरिडीह लोकसभा के टुंडी विधानसभा से करेगी। झामुमो के केंद्रीय महासचिव और पार्टी प्रवक्ता विनोद पांडेय ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि मिशन-2019 की तैयारी को लेकर झामुमो राज्य के 14 लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 81 विधानसभा क्षेत्रों में विधाननसभा कार्यकर्ता सम्मेलन-सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा।

इसका शुभारंभ टुंडी विधानसभा से होगा, जो गिरिडीह लोकसभा के अंतर्गत आता है। पांडेय ने कहा कि बैठक में पंचायत स्तर से बूथ स्तर, बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। उनसे संगठन की मजबूती, पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान और लोकसभा-विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत कैसे हो, इस पर उनका विचार लिया जायेगा। विचार के बाद यह बताया जायेगा कि हम पार्टी को कैसे मजबूत करें और बेहतर से बेहतर करें। इसमें पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे।
81 विस क्षेत्रों में जायेंगे हेमंत, रात भी गुजारेंगे: झामुमो नेता ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और रात्रि विश्राम, उसी विधानसभा क्षेत्र में करेंगे। पहले चरण में गिरिडीह लोकसभा के टुंडी में 23 जुलाई से इसकी शुरुआत की जा रही है। 24 अगस्त को बाघमरा, 25 जुलाई को गिरिडीह, 26 जुलाई को बेरमो और 30 जुलाई को गोमियो में कार्यक्रम होगा। वहीं दूसरे चरण में जमशेदपुर लोकसभा के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में 18 अगस्त, बहरागोड़ा में 19 अगस्त, घाटशिला में 20 अगस्त, पोटका में 21 अगस्त, जुगसलाई में 22 अगस्त और जमशेदपुर पश्चिमी में 23 अगस्त को कार्यकर्ता समागम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह समागम अगले वर्ष के 10 मई को समाप्त होगा। इसके बाद आम सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन सहित पार्टी के सांसद-विधायक शामिल होंगे ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version