रांची: झारखंड स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन की वेबसाइट को हैकरों ने गुरुवार को हैक कर लिया है। वेबसाइट पर क्लिक कर मैसेज को देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक हैकरों ने वेबसाइट को हैक कर एक मैसेज दिया है, जिसमें हैक्ड बाइ मिस्टर एच 1 डीडी 3 एन लिखा हुआ है। इस मैसेज में कई विवादित बातें लिखी हुई हैं। मैसेज देखने से पता चलता है कि इसमें सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को भी धमकी भरे लहजों में संदेश लिखा हुआ है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भी एक संदेश लिखा हुआ है, जिसमें निर्दोष लोगों की जान नहीं मारने की धमकी दी गयी है। साथ ही महिलाओं को टॉर्चर नहीं करने संबंधी बातें लिखी हुई हैं।
वेबसाइट हैक होने की जानकारी साइबर थाने में मिली है, लेकिन किसी ने भी अभी तक घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करवायी है। इसके बाद भी साइबर थाने की टीम स्वत: मामले की जांच कर रही है। गुरुवार देर रात इस वेबसाइट को हैकिंग से मुक्त करा लिया गया। हैकरों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।