रांची: विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव योजना एवं वित्त विभाग अमित खरे ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 11 जुलाई 2017 तक विभागवार योजना मद में कुल 13,276.87 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है। यह योजना बजट उपबंध (61,421.95 करोड़ रुपये) का कुल 21.62 प्रतिशत है। यह पिछले वित्तीय वर्षों से काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में इसी अवधि तक विभागवार योजना मद में कुल 5,389.36 करोड़ रुपये का व्यय हुआ था, जो कुल योजना आकार 36,673.91 करोड़ रुपये का 14.70 प्रतिशत था।

झारखंड की आर्थिक विकास दर बढ़ी
बीते मंगलवार को नीति आयोग की बैठक में देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव एवं वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें नीति आयोग ने बताया कि झारखंड की आर्थिक विकास दर काफी अच्छी है एवं देश के उन 4 राज्यों (गुजरात, झारखंड, त्रिपुरा एवं मिजोरम) में हैं, जिनकी विकास दर 8 प्रतिशत से ज्यादा है। इस प्रकार झारखंड उन राज्यों में है, जिनकी टैक्स जीएसडीपी दर में बढ़ोत्तरी हुई है। पूंजीगत व्यय में भी बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही राजकोषीय घाटा दर 3 प्रतिशत रखा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version