“पूर्व तेज गेंदबाज भरत अरुण को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्तल किया गया है। साथ ही, संजय बांगर को टीम का सहायक कोच जबकि आर. श्रीधर टीम को फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। ”

दरअसल, बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस खबर की जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके. खन्ना और शास्त्री भी मौजूद थे। भरत अरुण को दो साल के लिए भारत का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने 11 जुलाई को पूर्व गेंदबाज जहीर खान को टीम के गेंदबाजी सलाहकार और रवि शास्त्री को मुख्य कोच के अलावा राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों (टेस्ट) के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

शास्त्री के चयन के अलावा अन्य किसी के चयन को लेकर स्थिति साफ नहीं थी लिहाजा शास्त्री ने आते ही अपने पसंदीदा अरुण को गेंदबाजी कोच बनाने की वकालत की और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति को मना भी लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version