जस्टाड (स्विट्जरलैंड): नीदरलैंड्स के टेनिस खिलाड़ी रॉबिन हास ने स्विस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-8 दौर के मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए शीर्ष वरीय बेल्जियम के डेविड गॉफिन को 7-5, 6-1 से हरा दिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, गॉफिन ने शुक्रवार को खेले गए मैच में शुरुआत में तो कड़ी टक्कर दी और एक समय वह 5-5 से बराबरी पर चल रहे थे।
लेकिन इसके बाद हास ने लगातार सात गेम जीतते हुए गॉफिन को करारी मात दी।
यह हास के खिलाफ गॉफिन की पिछले चार मैचों में पहली हार है।
इस मैच में हास ने नौ एस लगाए। सेमीफाइनल में उनका सामना अब क्वालिफाइंग से प्रवेश हासिल करने वाले जर्मनी के यानिक हानिफमैन से होगा।
हानिफमैन ने अंतिम-8 मुकाबले में पुर्तगाल के जोआओ सुउसा को 6-7 (10), 6-2, 6-2 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
इसी टूर्नामेंट में दूसरे वरीय स्पेन के रॉबटरे बाउतिस्ता आगुट ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन को 6-3, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रख दिया है।
आगुट का सामना अब सेमीफाइनल में चौथे वरीय इटली के फाबियो फोगनिनि से होगा। फाबियो ने लातविया के अर्नेस्ट गुलबिस को 6-3, 4-6, 6-3 से मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।