बुलंदशहर: गैंगरेप पीड़ित दो नाबालिग बहन अपने परिवार के साथ गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। पीड़ितों की माने तो दबंग आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है। शुक्रवार को पीड़ित नाबालिग बहन अपने परिजनो के साथ एसपी रुलर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई हैं। वहीं, पुलिस गांव से पलायन करने की बात को गलत बता रही हैं।
मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का हैं। यहां 30 जून की देर शाम को दो बहन शौच के लिए जंगलो की तरफ गई थी। तभी रास्ते में 5 युवको ने पकड़ लिया और जबरदस्ती गाड़ी में खींचकर अपने साथ ले गए थे। पीड़ित बहनों का आरोप है कि आरोपी उन्हें प्राईमरी पाठशाला में ले गए और हथियार के बल पर बारी-बारी से गैंगरेप किया। बताया कि आरोपियो ने उन्हें चित्सौन गांव के सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। लेकिन तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
शुक्रवार को पुलिस आफिस आए पीड़िता के पिता ने बताया कि 28 दिन बीत जाने के बाद भी तीन आरोपी अभी फरार हैं। बताया कि फरार तीनो आरोपी पीड़ित परिजनो को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही गांव से पलायन करने का दबाव भी बना रहे हैं। पीड़ितों के पिता का आरोप है कि पुलिस थाने में इस बात की जानकारी दी तो उन्होने धमका कर भगा दिया गया। वहीं पलायन के मामले में एसपी रुलर ने बताया कि पलायन की कोई जानकारी नही हैं। अगर ऐसी कोई बात सामने आती हैं तो कार्यवाही की जायेगी।