चास:  चास के हनुमान मंदिर से शनिवार को देश का सबसे बड़ा डाक बम जत्था रवाना किया गया ।झारखण्ड सरकार के भू राजस्व मंत्री अमर बावरी एव अन्य ने हरी झंडी दिखाकर चास से रवाना किया। डाक बम का प्रोग्राम दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ हो गई थी बिहार एव बंगाल से आये मिजिकल ग्रुप ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया एव कानपूर से आये झांकी भी देखी गई । प्रोग्राम में बोल बम के गानो से पुरे चास को झूमना पड़ा ।डाक बम पुरे जोस के साथ डांस कर रहे थे

ब्रांड अंबेस्डर का मिला दर्जा
डाक बम सेवा समिति चास बोकारो को देवघर प्रसासन ने श्रावनी मेले का ब्रांड अम्बस्टर का दर्जा दिया यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अजय राय ने दिया। मंत्री ने कहा झारखण्ड के भू राजस्व मंत्री अमर कुमार बावरी ने मंच को संबोधित करते हुए कहा की हमारे लिए बहुत गौरब की बात है की हमारे बोकारो से देश के सबसे डाक बेम जत्था जाती है।

धूमधाम से निकली शोभा यात्रा
प्रोग्राम के खत्म होते ही हरी झंडी दिखाकर बोल बम को रवाना किया गया एव शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा चास जोधाडीह मोड़ से महाबीर चोक होते हुए सेक्टर एक राम मंदिर तक ले जाया गया।
प्रोग्राम में कई लोगों को सम्मानित किया गया
महिला बम भी शामिल : इस बार डाक बम चास बोकारो की और से 5 महिला डाक बम बी शामिल हुई बड़े साहस से महिला बम शामिल हुई।

ये थे मौजूद
मोके पर धनबाद सांसद पी एन सिंह, बोकारो बिद्यायक बिरंचि नारायण, उत्तर प्रदेश की केबिनेट मंत्री के प्रतिनधि, परिंदा सिंह, धर्मबीर, चास थाना प्रभारी कमल किशोर, मुकेश राय, बिक्की राय, धर्मेन्द्र माहथा आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version