भारत में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक एक्सिस बैंक ने यह दावा किया है कि बैंक तकरीबन चार लाख तेतीस हजार POS टर्मिनलों की स्थापना के साथ कार्ड से भुगतान प्राप्ति उद्योग में फिलहाल दूसरे नम्बर पर है। एक्सिस बैंक के मुखिया (कार्ड एंड भुगतान , कारोबार विपणन) संग्राम सिंह ने आज यहां संवाददाताओं को यह सारी जानकारी दी।

संग्राम सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017 में बैंक ने गत चार सालों के मुकाबले और अधिक व्यापारियों (दो लाख अठारह हजार) को अपने साथ जोड़ा और इस तरह इलेक्ट्रानिक भुगतान में बैंक की पूर्ण प्रतिबद्वता दर्शाई है। उन्होंने कहा कि बैंक पिछले एक साल में कुछ जानी मानी डिजिटल भुगतान सम्बधी परियोजनाओं कोच्चि मेटों और बेंगलूरू मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन से भी बहुत अच्छी तरह जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक ने क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फार माइक्रो एंड स्माल एंटरप्राईजेज योजना के तहत MSME को सक्रिय रूप से वित्तपोषण किया और ज्यादा धन उपलब्ध करवाया है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में राजस्थान में लगभग पच्चीस बैंक शाखाएं ओर खोली जाएंगी। राजस्थान में मौजूदा समय बैंक के लगभग 412 ATM है और 121 शांखाए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version