रांची: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में राजधानी पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने गस्ती के दौरान सोते हुए पाये जाने पर पीसीआर के 16 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंंबित कर दिया है। वहीं चार डीएसपी, जिसमें सदर, हटिया और सिटी डीएसपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही राजधानी के तीन थानेदारों पर लापरवाही बरतने के आरोप में प्रोसेडिंग चलाने का आदेश भी दिया है। प्रोसिडिंग के आदेश राजधानी के लालपुर, गोंदा और अरगोड़ा थाना प्रभारी पर दिया गया है।

निलंबित होनेवाले पदाधिकारी और जवान पीसीआर-6  के सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार राय, आरक्षी चामा मुंडा ,विजय कुजूर और चालक आरक्षी इंद्रेश कुमार सिंह।  पीसीआर -10 के सहायक अवर निरीक्षक सुबोधन मरांडी ,हवलदार किशोरी सिंह, आरक्षी रमेश कुमार रजक ,चालक आरक्षी इम्तियाज अंसारी।  पीसीआर -12 के सहायक अवर निरीक्षक त्रिलोकी प्रसाद, आरक्षी बासु टोपनो, आरक्षी कुंवर उरांव, चालक आरक्षी उत्तम कुमार सूत्रधार। पीसीआर -23 के सहायक अवर निरीक्षक जैना बालमुचु, आरक्षी राजीव मोहन झा, आरक्षी अनिल टुडू और चालक आरक्षी दीपक मिंज।

जीपीएस से बचने के लिए लगा रहे थे सभी हथकंडे : दरअसल बढ़ते क्राइम के कारण एसएसपी ने 7 जुलाई से डीएसपी और 12 जुलाई से सभी थानेदारों को रात 12 से सुबह 5 बजे तक पेट्रोलिंग करने के आॅर्डर दिये थे, लेकिन जांच के दौरान जमीनी हकीकत कुछ और ही सामने आयी। जांच में पता चला कि पैट्रोलिंग गाड़ियां सायरन और लाइट जला कर छोड़ देते हैं। इसके बाद बैटरी को डिस्चार्ज कर देते हैं, ताकि उनका जीपीएस भी लोकेशन ट्रैक नहीं कर पाये। रात शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर 18-18 लाख की सफारी गाड़ियों में एसी आॅन कर पुलिस जवान खर्राटे भरते नजर आये थे। वे नींद में इतने बेसुध थे कि उन्हें अपने हथियारों तक की फिक्र तक नहीं थी। सभी लापरवाही को मद्देनजर एसएसपी ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version