पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाने की मांग को लेकर राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस के मंत्रियों तथा अन्य विधायकों ने आज एक दिन का उपवास किया. विधानसभा में तीन नामांकित सदस्यों को शपथ दिलाने को लेकर किरण निशाने पर हैं.

पुडुचेरी कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और पीडब्ल्यूडी मंत्री ए नमास्सिवायम, कल्याण मंत्री एम कंडासामी और उद्योग मंत्री एम ओ एच एफ शाहजहां के साथ ही पार्टी विधायक सुबह से शाम तक का उपवास कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पीसीसी नेता ने आरोप लगाया कि पिछले साल मई में जब से किरण ने पदभार संभाला है, तब से वह कांग्रेस सरकार को परेशान कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भाजपा के तीन व्यक्तियों का नामांकन और राजभवन में उप राज्यपाल द्वारा उन्हें सदस्य के तौर पर शामिल करना, भाजपा और किरण की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई कांग्रेस सरकार को परेशान करने की मंशा को जाहिर करता है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के सदस्य केंद्र से उपराज्यपाल को वापस बुलाने का आग्रह करने के लिए उपवास कर रहे हैं ताकि पुडुचेरी सभी मोर्चों पर आगे बढ़ सके.

कांग्रेस के नेताओं ने द्रमुक, वाम पार्टियों, वीसीके और अन्य संगठनों की ओर से उपराज्यपाल के काम करने के कथित अलोकतांत्रिक तरीके की निंदा करने के लिए कल यहां बुलाए गए एक दिन के बंद में सहयोग देने के लिए व्यापारियों और अन्य से अपील की है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version