पैनासोनिक ने अपना नया स्मार्टफोन पी55 मैक्स भारत में अपना लॉन्च कर दिया है. जिसकी क़ीमत महज़ पैनोसनिक पी55 8,499 रुपये है. पैनोसनिक पी55 मैक्स एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. इस फ़ोन की सबसे बड़ी ख़ासयित है इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है साथ ही में इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है.
बात करे इसके फीचर्स की तो:

पैनोसनिक पी55 मैक्स एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलता है. इसमें एक 5.5 इंच एचडी ( 1280×720 ) आईपीएस 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है. यह 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है जिसमे 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटीके6737 प्रोसेसर की सुविधा दी गई है. स्पेस के मामले में इसमें 3 जीबी रैम है तथा स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है तथा सेल्फी लेने और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पैनासोनिक पी55 मैक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसमें बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए एक फास्ट चार्जर साथ आता है. फोन 152×77.6×8.7 मिलीमीटर डाइमेंशन का है. फोन का वज़न 180 ग्राम है.

कनेक्टिविटी के मामले में पी55 मैक्स 4जी वीओएलटीई के अलावा 2जी, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो, जीपीएस, जीपीआरएस/एज और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर सपोर्ट करता है. इसके अलावा पैनासोनिक के इस नए बजट स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमटी सेंसर, लाइट सेंसर और ओटीजी सभी की सुविधा दी गई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version