रांची: रांची में अब तक के सबसे बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। राजधानी में पढ़ाई के लिए रह रहे छात्र ही अब तक सबसे बड़े बाइक चोर निकले है। दिन में सीधे-साधे छात्र दिखने वाले ये छात्र रात में बाइकों की चोरी कर रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस को तब हुई, जब सीसीटीवी कैमरे में इस गैंग के मास्टर माइंड सौरभ रावत को बाइक चोरी करते देखा गया। घटना बीते गुरुवार देर रात की है। कैमरे में साफ दिख रहा है कि सौरभ अपने एक और साथी प्रभास के साथ एक बाइक को चोरी करने का प्रयास कर रहा था। मौके पर पहुंचे पीसीआर के जवानों को उस पर शक हुआ और दोनों को खदेड़ना शुरू कर दिया। दोनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन अंत में पुलिस ने दोनो को धर दबोचा।
कर रहे थे आइआइटी की तैयारी : पकड़े जाने के बाद पुलिस सभी को मामूली चोर समझ कर मामले को हल्के में ले रही थी, लेकिन पुलिस के होश तब उड़ गये, जब मास्टर माइंड सौरभ रावत ने खुद को रांची के प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर का छात्र बताया। सौरभ ने बताया कि वह मुख्य रूप से बिहार के नवादा जिले का रहने वाला है। नवादा के केएलएस कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद रांची के लॉज में रह कर आइआइटी की तैयारी प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर से कर रहा था। उसके निशानदेही पर पुलिस ने आठ युवकों को चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के लॉज से पुलिस ने चोरी कर छुपाये बाइकों को बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि सभी छात्र किसी ना किसी बड़े संस्थान में पढ़ाई कर रहे है। इस तरह के बड़े कोचिंग और बड़े कॉलेजो से इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों ने एक गिरोह तैयार किया था।
नवादा से भी बाइक बरामद : घटना की सूचना पर सिटी एसपी अमन कुमार ने तुरंत एक टीम का गठन कर नवादा भेज दिया। टीम ने रांची में पकड़े गये छात्रों के नवादा स्थित घरों में छापामारी की। इस दौरान उनके घरों से करीब 10 से अधिक बाइक बरामद किये।
फुटेज से हुई पहचान : पकड़े गये छात्रों के पास से पुलिस ने कई कई बाइक के लाइट समेत अन्य पार्ट बरामद किया है। साथ ही चोरी की सभी घटनाओं में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान हो गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version