हजारीबाग/इचाक: थाना क्षेत्र के इचाक मोड़ एन एच 33 पर सिझुवा क्षेत्र में स्थित फोरलेन निर्माण में लगी हैदराबाद की कंपनी रामकी इंफ्रास्टक्चर लिमिटेड के वर्किंग बेस पर उग्रवादी संगठन के लोगो द्वारा शुक्रवार को रात लगभग 10 बजे बम से हमला कर मशीन को क्षति ग्रस्त करने का प्रयास किया गया। उग्रवादियों की संख्या 5-6 बतायी जा रही है। मौके से तीन जिंदा सुतली बम बरामद किया गया है जबकि तीन बम विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि आवाज पांच किलो मीटर दूर तक सुनायी पड़ी। कंपनी 336 करोड़ की लागत से 40.5 किलोमीटर हजारीबाग से बरही तक फोर लेन सड़क का निर्माण कर रही है। कंपनी के एचआर अमित चक्रवर्ती ने बताया कि रात को प्लांट चालू था वर्कर रोज की तरह अपने अपने काम मे लगे थे तभी प्लांट के क्रेसर और डीजी मशीन के पास 5-6 की संख्या में उग्रवादी प्रवेश किया और दो बम क्रेसर मशीन पर फेंका। जबकि एक बम डीजी मशीन पर लगा। वही पास में तीन जिंदा सुतली बम को बरामद कर सैफ के जवानों को सौप दिया गया।
प्लांट में 30 सैफ के जवान ड्यूटी में हैंं तैैनात
घटनास्थल पर तीन चार पोस्टर भी फेंका गया है जिसमें जेपीसी संगठन ने अपनी मांग को लिखा है। आठ महीने के कार्य अवधि में यह पहली घटना हुई है। इससे पूर्व कभी किसी प्रकार की घटना नहीं घटी। घटना के बाद मजदूर एवं स्टाफ भयभीत हैं। प्लांट में 30 सैफ के जवान ड्यूटी में तैनात हैं। उसके बाद भी उग्रवादियों के द्वारा प्लांट पर बम से हमला करने से अगल बगल के व्यवसायी एवं ग्रामीण दहशत में है। क्रेसर मशीन पर बम लगने से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। 3 जुलाई को क्रेसर मंडी में एक उग्रवादी संगठन के द्वारा पोस्टर साट कर व्यवसाइयों के बीच दहशत फैलाने की कोशिश की गयी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी कुलदीप कुमार, डीएसपी दिनेश गुप्ता, इंस्पेक्टर विजय सिंह, थाना प्रभारी सुरेश राम, एसएसआइ आरपी पासवान, गोपाल प्रसाद दलबल समेत घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
शीघ्र पकड़े जायेंगे अपराधी: एसपी
घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि प्लांट में पूरी सुरक्षा व्यवस्था पूर्व से ही मौजूद है। घटनास्थल से जेपीसी संगठन का पर्चा बरामद हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शीघ्र ही उपद्रवी तत्व पुलिस गिरफ्त में होगें। घटना केवल दहशत फैलाने के लिए किया गया है। पुलिस ऐसे तत्वों को चिन्हित करने का काम कर रही है।