मुंबई: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने पूरे देश में 100G ऑप्टीकल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क की शुरुआत कर दी है। NG-OTN सेवा की शुरुआत पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुशन को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
NG-OTN सेवा की मदद से BSNL 1,000 mbps की डाउनलोड स्पीड का ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराएगी, जिससे इसके यूजर्स को इंटरनेट का नया अनुभव प्राप्त होगा। इस सेवा को शुरू करते हुए टेलीकॉम राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि BSNL अपने अपग्रेड नेटवर्क के जरिये मॉडर्न टेक्नोलॉजी आधारित अल्ट्रा फास्ट ब्रॉडबैंड सर्विस देश में उपलब्ध कराएगी।
गौरतलब हो कि मौजूदा समय में BSNL फाइबर से होम नेटवर्क पर 100 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्पीड के साथ ब्रॉडबैंड सेवा की पेशकश कर रही है। लेकिन इस नई सेवा की शुरुआत करते हुए मंत्री ने कहा कि दिसंबर 2018 तक 2,50,000 ग्रामीण पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टीविटी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। फिलाहल देश में 1,00,000 गांवों को ऑप्टीकल फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्टीविटी के तहत कवर किया जा चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल 44 शहरों में एनजी-ओटीएच टेक्नोलॉजी की प्रमुख परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया है, जिसके तहत कई राज्यों की राजधानी के साथ-साथ अन्य प्रमुख शहरों को भी शामिल किया गया है। इस परियोजना के तहत मौजूदा वित्त वर्ष में राज्यों की राजधानियों सहित 100 प्रमुख शहरों को चरणबद्ध तरीके से इसके दायरे में लाने की योजना है। इस परियोजना में करीब 330 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।