नई दिल्ली: डोकलाम में इन दिनों भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर भारी तनाव चल रहा है। चीन बार-बार भारत को डोकलाम से अपनी सेना हटाने को कह रहा है, लेकिन भारत भी अपने रुख पर कायम है। ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत और चीन के बीच तनाव हुआ है। इसे पहले भी इतिहास में ऐसे कई मौके आए हैं। इस बार बाबा रामदेव ने एक उपाय बताया है।

 

जी हां, योग गुरु बाबा रामदेव ने बाजार को ही चीन के खिलाफ हथियार बनाने की सलाह दी है। बाबा रामदेव का कहना है कि अगर हम चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार कर दें तो चीन को भारत के सामने झुकना होगा और नाक रगड़ने पर मज़बूर होना होगा।

 

साथ ही रामदेव का दावा है कि ऐसा हुआ तो चीन निश्चित तौर पर अपने कदम पीछे खींच लेगा। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार का आह्वान करने वाले रामदेव पहले शख्स हैं।

पाकिस्तान से चीन की नजदीकियां और चीन के साथ हमारी तनातनी के बीच अक्सर कई संगठन चीनी सामान के बहिष्कार के लिए मुहिम चलाते दिखते हैं। हालांकि यह कहा जा सकता है कि बाबा रामदेव जैसे मशहूर लोगों की तरफ से खुल कर ऐसी टिप्पणी कम ही देखने को मिली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version