रांची: प्रदेश भाजपा ने जनता को हो रही परेशानी के मद्देनजर बालू उठाव एवं वितरण की ठेकेदारी व्यवस्था से मुक्त कर पंचायत के जिम्मे करने का सरकार से आग्रह किया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने बालू को लेकर आम जनता को हो रही परेशानी पर चिंता व्यक्त करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्व की हेमंत सरकार की भूल का दुष्परिणाम आज राज्य की जनता भुगतने को विवश है। इसे शीघ्र दूर कर बालू को सुलभ एवं सस्ता बनाये जाने की जरूरत है।

बालू को लेकर योजना बनाने की जरूरत: दीपक प्रकाश
प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि बालू राज्य में आज गंभीर विषय बन गया है। बालू की कीमतों में भारी वृद्धि से सरकारी योजनाएं, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना शामिल है, पर असर पड़ने की संभावना है। दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी की इस चिंता से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए सर्वसुलभ समाधान का आग्रह किया गया है। दीपक प्रकाश ने कहा कि बालू के उठाव में बड़ी मशीनों के प्रयोग पर भी नियंत्रण होना चाहिए, जिससे पर्यावरण के संतुलन पर विपरीत असर नहीं पड़े।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version