भारत और चीन सीमा पर तनाव जारी है और इस बीच चीन ने भारत जाने वाले और यहां रहने वाले अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। चीन ने शनिवार को जारी सुरक्षा अलर्ट में अपने नागरिकों से कहा है कि वह अपनी सुरक्षा और स्थानीय सुरक्षा की स्थिति पर करीब से नजर बनाए रखें।
ये अलर्ट नई दिल्ली में मौजूद चीनी दूतावास ने जारी किया है। जिसमें चीनी कंपनियों और दूसरे शहरों में मौजूद नागरिकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैँ। आपको बता दें कि हर साल तकरीबन दो लाख चीनी यात्री पर्यटन के लिए भारत आते हैं।
गौरतलब है कि शुक्रवार को जर्मनी के हैंबर्ग में ब्रिक्स की अनौपचारिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। इस दौरान शी जिनपिंग ने पीएम मोदी की तारीफ भी की थी। वहीं विदेश मंत्रालय का कहना है कि पीएम मोदी और शी जिंनपिंग के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। हालांकि ये साफ नहीं है कि इस बातचीत के दौरान डोकलाम विवाद पर भी चर्चा हुई है या नहीं।
सिक्किम के निकट भारत और चीन के बीच पिछले महीने से सीमा विवाद चल रहा है। इसको लेकर चीन ने अपने सरकारी अखबार के जरिए कई चेतावनियां भी जारी की हैं। इतना ही नहीं चीन ने भारत को डोकलाम इलाके से भारत को सेना हटा लेने को भी कहा है।