रामगढ़: छावनी कार्यालय में सोमवार को आयोजित बोर्ड मीटिंग में 17 एजेंडों पर चर्चा हुई। अध्यक्षता ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने किया। मीटिंग में निर्णय लिया गया की अब छावनी फुटबॉल मैदान का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस होगा, जबकि नया बस स्टैंड का नाम बिरसा मुंडा बस पड़ाव के नाम से जाना जायेगा।
मीटिंग में 64 मकानों के नक्शों को पास किया गया। इसके अलावे दो मकानों के नक्शों पर अगली मीटिंग में निर्णय लेने की बात कही गयी। साथ ही छावनी के कुछ क्षेत्रों में विकास शुल्क लगाने पर चर्चा हुई लेकिन उसे फिलहाल तय नहीं किया गया। नाली सफाई का कार्य पारश राम पुरिया कंस्ट्रक्शन को दिया गया। पीसीसी पथ निर्माण का ठेका अवधेश कुमार गुप्ता को दिया गया। 90-95 लाख की लागत से बनने वाले 58 कार्यों को मंजूरी दी गयी। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि छावनी क्षेत्र को स्वच्छ रखना लोगों की भी जिम्मेवारी है।
जो भी दुकानदार, व्यवसायी या मॉल वाले कूड़ादान खुद लगायें, जिसकी सफाई छावनी के कर्मी करते रहेंगे। कहा की गंदगी को डस्टबीन में डालें नहीं तो जुर्माना लगेगा। मीटिंग में दो लोगों को छावनी की सदस्यता प्रदान की गयी जिनमें एमएच अस्पताल के एसीएमओ कर्नल अंजनी कुमार व ले. कर्नल ज्ञान प्रकाश का नाम शामिल है। मौके पर अधिशासी अधिकारी सपन कुमार, उपाध्यक्ष संजीत सिंह, वार्ड सदस्य अनमोल सिंह, रेणू सिंह, बेबी प्रसाद आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version