इंदर कुमार की मौत के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े एक और शख्स की मौत की खबर ने सबको चौका दिया हैं। जी हां, टीवी और बॉलीवुड एक्टर मनोज गोयल की पत्नी ने सुसाइड कर लिया हैं। मनोज की पत्नी का नाम नीलि‍मा हैं और वो कांदिवली के लोखंडवाला इलाके में रहते हैं। नीलि‍मा ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की है। 40 साल की नीलिमा पति मनोज गोयल और एक बेटी के साथ रहती थी।

खुदकुशी करने से पहले नीलिमा ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। यह सुसाइड नोट पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं और सुसाइड नोट में नीलिमा ने क्या लिखा हैं इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई हैं। मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले का केस दर्ज हुआ हैं। पुलिस ने ADR no. 99/17 के तहत मामल दर्ज कर लिया हैं।

बता दें कि एक्टर मनोज गोयल बंटी और बबली, कंपनी और ब्लैक जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साथ ही सब टीवी के प्रोगाम ‘पापड़ पोल-शहाबुद्दीन राठौर की रंगीन दुनिया’ में भी उन्होंने काम किया है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version