नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच सिक्किम सेक्टर में सीमा विवाद को लेकर बीते दिन अमेरिका ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह इस मसले पर सावधानी से नजर बनाए हुए हैं। इस बीच पाकिस्तानी राजदूत अब्दुल बासित ने भी पिछले दिनो चीन के एंबेसडर लुओ झाओ से मुलाकात की है। इस मीटिंग को लेकर खबर है कि इसकी पहल बासित द्वारा किया गया था।
तो वहीं खबर है कि गुरुवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त ने भूटान के अंबेसडर मेजर जनरल वेट्सोप नामगैल से भी मुलाकात की है, यह मुलाकात भी बासित के अनुरोध पर ही हुई थी। हालांकि इन बैठक में किस मुद्दे पर बात हुई है इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस मुलाकात को रूटीन के तहत माना जा रहा है, लेकिन इस दौरान भारत-चीन के बीच डोकलाम विवाद पर भी चर्चा होने की जानकारी दी जा रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस मीटिंग को साउथ ब्लॉक ने नोटिस में लिया है और वह डोकलाम मुद्दे को भी गंभीरता से देख रहा है। तो वहीं साउथ ब्लॉक ने भी अपने चीनी डेस्क पर बड़ा बदलाव देखा है, बता दें कि नए संयुक्त सचिव और चीन के प्रभारी प्रणय वर्मा ने शुक्रवार को पद संभाला है। गौर हो कि वर्मा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में (2000 से 2004) के बीच चीनी अनुवादक के रूप में काम कर चुके हैं।