कैंसर से पीड़ित एक पाकिस्तानी महिला ने इलाज के लिए भारत आने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। खबरों के अनुसार भारतीय दूतावास ने उसका वीजा आवेदन खारिज कर दिया है। इसके बाद पीड़िता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मुंह के बेहद गंभीर टयूमर, अमेलोब्लस्टोमा, से ग्रस्त 25 वषीर्य फैजा तनवीर इलाज के लिए गाजियाबाद स्थित इन्द्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल आना चाहती हैं। इलाज के लिए वह एडवांस में 10 लाख रपये भी दे चुकी हैं।

उन्होंने वीजा के लिए आवेदन दिया था लेकिन इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने उसका मेडिकल वीजा का आवेदन रद्द कर दिया। तनवीर की मां का दावा है कि दोनों देशों के बीच खराब होते संबंधों के कारण वीजा आवेदन रद्द हुआ है।

इसके कारण तनवीर को भारतीय अधिकारियों से अनुरोध करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा। पिछले कई दिनों में तनवीर ने कई टवीट में सुषमा स्वराज से इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उसने अपने टयूमर की तस्वीर और वीडियो भी पोस्ट की है।

उसने अपने एक टवीट में सुषमा को टैग करके लिखा है, मोहतरमा कपया मेरी जिन्दगी बचाने में मदद करें। उसने लिखा है, सुषमा जी कपया मेरी मदद करें।

पिछले महीने सुषमा से मदद मांगने के बाद एक पाकिस्तानी परिवार, बीमार बच्चे और उसके माता-पिता को, वीजा मिल गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version