बुधवार को इंटेक्स ने नया स्मार्टफोन एक्वा पावर 4 लॉन्च किया. इंटेक्स एक्वा पावर 4 स्मार्टफोन की कीमत 6000 से भी कम है. इस बजट स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 4000 एमएएच की बैटरी के साथ साथ यह 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है. इस हैंडसेट को गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

क्या है इसके फ़ीचर्स:

इंटेक्स एक्वा पावर 4 4जी वीओएलटीई सपोर्टेड फ़ोन है जो ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा. इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सल) टीएन डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिए गए हैं. कैमरे की बात करें तो इंटेक्स एक्वा पावर 4 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. वहीं, फ्रंट पैनल पर फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

नया इंटेक्स स्मार्टफोन 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. और यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे. हैंडसेट का डाइमेंशन 145×71.8×10.5 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम. अन्य फ़ीचर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ज़ेडर, गाना, प्राइम वीडियो और विस्टोसो जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version