मिसिसिपी: सोमवार रात को अमेरिका के मिसिसिपी में सेना के एक विमान के क्रैश होने के बाद इसमें 16 लोगों की मौत हो गई हैं। इसकी पुष्टि करते हुए यूएस मरीन ने एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि यूएसएमसी केसी-130 दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

लेफ्लोर काउंटी इलाके में हादसे का शिकार हुआ विमान भारी मात्रा में हथियार ले जा रहा था। इसका मलबा हाईवे के दोनो तरफ पड़ा मिला है।

जांच में जुटे अफसरों के मुताबिक विमान में क्रैश होने से पहले ही 20 हजार फिट की ऊंचाई पर ब्लास्ट हो गया था और फिर ये सोयाबीन के खेतों में जा गिरा। ये एक कार्गो विमान था। क्रैश होने के बाद विमान की आग बुझाने में काफी समय लगा क्योंकि इसमें विस्फोटक थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version