देहरादून: उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बीच कई सालों से अटका पेंशन सम्बन्धी मामला केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद सुलझ गया है। केंद्र यूपी और उत्तराखंड में एक ही पार्टी की सरकार होने के कारण यह मामला सुलझ पाया है।
अब तय हुआ है कि उत्तर प्रदेश सरकार 31 मार्च 2017 तक की पेंशन राशि के रूप में 2933.13 करोड़ रुपये का भुगतान उत्तराखंड सरकार को करेगी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड बनने के बाद कई कर्मचारी नए राज्य में आ गए थे।
ये कर्मचारी जब सेवानिवृत्त होने लगे तब इनकी पेंशन का पैसा यूपी से आया। इधर उत्तराखंड के महालेखाकार की ओर से कुछ आपत्तियां दर्ज कराए जाने के बाद अप्रैल-11 से पेंशन की प्रतिपूर्ति यूपी से बंद हो गई। इसके बाद से यह मामला दोनों राज्यों के बीच फंसकर रह गया था।
अब यह तय हुआ कि मार्च-17 तक की बकाया राशि 2933.13 करोड़ रुपये का भुगतान यूपी सरकार करेगी। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन सिंह कौशिक ने कहा कि अभी तमाम और मुद्दे निस्तारित होने बाकी हैं, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है।