नई दिल्ली: रेलवे अपनी बदतर सेवाओं के लिए पहले से कुख्यात है। ऐसे में रलवे के खाने में बड़ी शिकायतें का आ रही हैं। वहीँ एकबार फिर से रेलवे के खाने पर सवाल खड़ा हो गया है। यहाँ एक यात्रा कर रहे यात्री के खाने में मरी हुई छिपकली निकली। जिसके बाद पूरे मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि रेलवे में परोसा जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है।
भारतीय रेलवे लोगों की जिंदगी के साथ कैसा खिलवाड़ करता है इसका जीता-जागता सबूत बुधवार को मिला। यहाँ 12303 पूर्वा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके बिरयानी में मरी हुयी छिपकली निकली है। यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच अटेंडेंट और टीटी से की है। कोच से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर यात्री ने मामले की जानकारी रेलवे और रेलमंत्री को ट्वीट कर दी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता संतोष सिंह ने बताया कि यात्री बाबा बैजनाथ के दर्शन कर 12303 अप पूर्वा एक्सप्रेस से देवघर से इलाहाबाद लौट रहे थे। उन्होंने मोकामा स्टेशन के पास बिरयानी का आर्डर किया था, जिसके बाद आर्डर होने के साथ ही खाना खाने के बाद पता चला कि बिरयानी में मरी हुई छिपकली निकली है। वहीँ खाना खाने के बाद युवक की तबियत बिगड़ गयी है। वहीँ युवक ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद मुगलसराय स्टेशन पर यात्रियों को दवा दी गई।
बतादें कि अभी हाल ही में कम्पट्रोलर ऑडिटर जनरल (CAG) की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय रेलवे में यात्रियों को दिया जाने वाला खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है। जिसके बाद भारतीय रेलवे की कंटीन व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। साथ ही इस मुद्दे पर विपक्ष सदन में रेल मत्री से जवाब की मांग कर रहा है।