लखनऊ: बिजली की आपूर्ति और चोरी की समस्या से जूझ रहे उत्तर प्रदेश को रोशनी से जगमग करने की दिशा में योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी सरकार प्रदेश में बीपीएल परिवार को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने जा रही है जबकि, ग्रामिण इलाकों और अन्य इलाकों के उपभोक्ताओं को किस्त पर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा सरकार बिजली से जुड़ी परेशानियों का समाधान की भरपूर कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा की सरकार इस बात पर लगातार विचार कर रही है कि बिजली को उपभोक्ता फ्रेंडली कैसे बनाया जाए। शर्मा ने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे यानी बीपीएल परिवार को मुक्त बिजली कनेक्शन देने जा रहे हैं, तो वहीं खबर है कि प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को न्यूनतम 75 रूपये महीने की किस्त पर आसानी से बिजली कनेक्शन देने की योजना भी बना रही है।

सरकार के अनुसार ग्रामीण इलाकों के लिए एक किलोवाट क्षमता वाले मीटर के लिए 80 रुपये चुका कर बिजली कनेक्शन लिया जा सकता है, जबकि बकाया भुगतान अगले 16 महीने तक 75 रुपये के मासिक किस्तों पर चुकाया जा सकता है।

ग्रामीण इलाकों के लिए अगर पांच किलोवाट का कनेक्शन लेना है तो शुरुआत में 1100 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि 375 रुपये किस्त के तौर पर 16 महीने तक चुकाने होंगे।

शहरी क्षेत्र के लिए एक किलोवाट क्षमता का कनेक्शन के लिए 155 रुपये शुरुआती में देने होंगे इसके बात 100 रुपये प्रति महीने के किस्त से 16 महीने तक चुकाने होंगे। इन सभी कनेक्शन के लिए तार की कीमत अलग से चुकाना होगा।

सरकार द्वारा योजना शुरू किए जाने के बाद योजना का लाभ लेने के लिए संबंधिक अधिकारी या कर्यालय से संपर्क करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version