फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में ठिठुरन भरी स्याह रात में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के ग्रामीण क्षेत्रो में पैदल गश्त करने से महकमे में हड़कम्प मच गया। ड्यूटी के समय सोने वाले पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए।

पुलिस अधीक्षक आरती सिंह देर रात थाना जहानगंज पहुंच गई। औचक निरीक्षण कर थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, मिशन शक्ति केन्द्र, कार्यालय, हवालात, मैस, बैरकों आदि का निरीक्षण किया । थाना क्षेत्र में पड़नें वाले एचएस, सक्रिय अपराधी, टॉप 10 अपराधियों के बारे में जानकारी कर थाना क्षेत्र के अधिकारी/ कर्मचारीगण को बीट प्रणाली, शस्त्र का भौतिक सत्यापन व यातायात एवं वर्तमान में चल रहे सभी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये । इसके बाद पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस बल के साथ थाना जहानगंज क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजार में शांति,सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गस्त कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । एसपी के एकाएक देर रात थाने पहुंचने से महकमे में हड़कम्प मच गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version