नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के अभिनय से सजी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। लेकिन अब गोविंदा इस फिल्म की वजह से काफी नाराज हैं। दरअसल फिल्म में गोविंदा के साथ भी कुछ सीन्स शूट किए गए, जिन्हें अब फिल्म से हटा दिया गया है। इसी को लेकर काफी नाराज हैं। इसके बाद गोविंदा ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई टवीट्स कर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “मैंने कपूर परिवार को पूरी इज्जद दी और यह फिल्म की क्योंकि वे मेरे सीनियर के बेटे हैं। मुझसे कहा गया था कि मुझे स्क्रिप्ट दी जाएगी।”

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म की कहानी दक्षिण अफ्रीका में सुनाई जाएगी और मैंने उनसे अपना साइनिंग अमाउंट भी नहीं लिया, ना ही कोई कॉन्ट्रैक्ट किया।” आगे गोविंदा ने की ट्वीट्स करते हुए कहा, “मेरी तबीयत खराब थी, मैं ड्रिप्स पर था लेकिन फिर भी मैं दक्षिण अफ्रीका गया और शूटिंग पूरी की।” इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट्स में लिखा, इसके बाद भी गोविंदा के बारे में ही नकारात्मक खबरे सामने रहती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने एक अभिनेता के तौर पर अपना काम पूरा किया था, अगर निर्देशक खुश नहीं है तो यह पूरी तरह से उसकी परेशानी है। गौरतलब है अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गोविंदा कैमिया करते हुए नजर आने वाले थे। हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनुराग ने भी कहना था कि गोविंदा इस फिल्म का हिस्सा था लेकिन अब वह इसमें दिखाई नहीं देंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version