राजस्थान के जालौर ज़िले में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। रिहायशी इलाकों से लेकर दूर दराज के गांव तक पानी के आगोश में समा चुके हैं। धपुर से जालौर शहर को जोड़ने वाली सड़का पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। दरअसल राजस्थान के कई जिलों में भयंकर बारिश हो रही है…जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ चुका है…लेकिन इस बाढ़ के पीछे एक और वजह है…शुक्रवार को दोपहर दो बजे पानी बढ़ने की वजह से प्रशासन ने Jawai Dam को खोल दिया जिसकी वजह से इलाके में बाढ़ की स्थिति और विकट हो गई है।
अगले चौबीस घंटे अभी इन इलाकों के लिए खतरे का संकेत है क्योंकि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।
सिर्फ जालौर ही नहीं बल्कि राजस्थान के तीन और जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों से 648 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। राजस्थान के बाड़मेर में आलम ये है कि 25 गांव सैलाब में डूब गए हैं। लूनी से आए सैलाब से इतना पानी आया की 25 गांव चारों तरफ से पानी से लबालब भर गए हैं।
राजस्थान का संचौर भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। भारी बारिश के बाद बांध से छोड़ा गया पानी पूरे शहर में घुस गया है। शहर में इतना पानी घुस आया है कि सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, मकान, दुकान और खेत खलिहान सब पानी पानी हो गए हैं।