रामगढ़: अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक 29 जुलाई को यूनियन के प्रधान कार्यालय रामगढ़ में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि यूनियन के अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष आरबी ठाकुर, केंद्रीय महासचिव सतीष सिन्हा उपस्थित थे।
बैठक में सभी क्षेत्रों के सचिव एवं अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में मुख्य रुप से यूनियन को सभी कमेटियों में प्रतिनिधित्व देने, हाई पावर कमेटी के फैसले को पूर्णरूपेण लागू करने, सीसीएल में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शुरू करने, अच्छी सड़क की व्यवस्था करने शहीद कई मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गयी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सीसीएल के सीएमडी को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष रोशनलाल चौधरी ने कहा कि यदि सीसीएल प्रबंधन हमारी मांगों पर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाती है तो मजदूरों की समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जायेगा। अगर हमारी यूनियन की बात नहीं मानी गयी तो 16 अगस्त को पूरे सीसीएल क्षेत्र की ट्रांसपोर्टिंग को रोक दी जायेगी। उन्होंने क्षेत्रीय कमेटियों के पदाधिकारियों से कहा कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय प्रबंधन के साथ वार्ता कर समस्या को सुलझाने का प्रयास करें। यूनियन की बैठक में राम भजन महतो, धनंजय वर्मा, तारकेश्वर साहू ,संजय मिश्रा, सत्येंद्र कुमार, रवींद्र वर्मा, विनोद सिंह, धीरेंद्र सिंह, कालीचरण महतो ,लखविंदर राम, राधेश्याम राम, कुलदीप कुमार, नागेंद्र कुमार महतो, कुंवर महतो, रंजीत गिरी, अजय राम, युवराज महतो सहित अन्य उपस्थित थे ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version