चंदवा: थाना क्षेत्र के सेरक प्रज्ञा केन्द्र के पास शुक्रवार की रात्रि करीब साढे ग्यारह बजे से 1 बजे तक पुलिस एवं उग्रवादी संगठन टीपीसी के बीच मुठभेड़ हुयी। जिसमें टीपीसी संगठन के कुछ उग्रवादियों के घायल होने की सूचना है। शनिवार को चंदवा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये एसडीपीओ अनुज उरांव व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सेरक गांव में उग्रवादी संगठन टीपीसी के एरिया कमांडर रौशन जी, गोपाल जी और पत्थर जी का दस्ता गांव में जमे हुये है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लातेहार के निर्देशन में पुनि सह थाना प्रभारी ने टीम गठित कर चंदवा पुलिस सदल बल घटना स्थल की ओर रवाना हुये जहां सेरक प्रज्ञा केंद्र पास 25-30 की संख्या में जमे उग्रवादियों ने पुलिस टीम को लक्षित कर करीब 80-85 राउंड फायरिंग किये। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुये 43 चक्र गोली फायर किया गया। पुलिस बल को भारी पड़ता देख सभी उग्रवादी भाग खड़े हुये। मुठभेड में उग्रवादियों की ओर से चलायी गयी गोली से पुलिस की बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी तथा जवान रणधीर कुमार को हल्की चोट आयी वहीं पुलिस के अनुसार घटना स्थल पर खुन के धब्बे भी पाये गये है जिससे कुछ उग्रवादियों के घायल होने की भी सूचना है।
छापामारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में पुनि सह थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय, पुअनि संतोष कुमार सुमन, प्रभाकर मुंडा, सअनि नरेन्द्र शर्मा, बीरबल हॉसदा, रंजय कुमार, हवलदार मुंशी महतो, आरक्षी अभय कुमार, आरक्षी दिनेश कुमार तिवारी, रणधीर कुमार, विमलेश कुमार पासवान, अभय कुमार और श्यामलाल कपरदार शामिल थे।
देसी रायफल, तीन कारतूस समेत अन्य सामान बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा चलाये गये सर्च आॅपरेशन के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के कुछ दूरी पर मैगजीन सहित .315 बोर की एक रायफल, मैगजीन में .315 बोर की तीन जिंदा कारतूस, रायफल के चेंबर से .315 बोर का 1 खोखा, एके-47 का 31 खोखा, इंसास का 3 खोखा, 2 छाता, नायलन रस्सी और मैक्सीमा कंपनी एक घड़ी बरामद की गयी। इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या
93/17 धारा 147/148/ 149/353/307/427 भादवि, 25(1-बी)ए/25(1-एए)/26(2)/35/27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।