भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटैल ने आज डिजीटल नवाचार कार्यक्रम ‘प्रोजैक्ट नेक्स्ट’ के लिए तकरीबन 2000 करोड़ रुपए इंवैस्ट करने की घोषणा की। उसने बताया कि वह वॉयस ओवर रिपीट ओवर LTE तकनीक का पूर्ण परीक्षण कर रही है तथा उसकी योजना बहुत जल्द ही इसे लांच करने की है।
यही वह तकनीक है जिसके दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले साल सितम्बर में बाजार में कदम रखते ही क्षेत्र के बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया और अन्य कंपनियों को कॉल तथा डाटा दरें घटाने पर पूरी तरह विवश कर दिया। इस घोषणा के बाद एयरटैल के शेयर 5.39 प्रतिशत की तेजी के साथ गभग 405.40 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए।