MUMBAI: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, एक्टर आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की आगामी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया। इस ट्रेलर को देखकर ये तो साफ हो गया फिल्म की कहानी लव ट्रंगल के इर्द गिर्द घूम रही है।
आपको बीते मंगलवार को इस फिल्म का पहला पोसटर रिलीज किया गया था।
ट्रेलर की बात करें तो ये काफी मजेदार है। ट्रेलर की खास बात ये है कि इसमें कृति की एक्टिंग और उनके कपड़ों का स्टाइल काफी हद तक कंगना की क्वीन की याद दिलाता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि कृति कंगना को इस फिल्म में कॉपी कर रही है। ट्रेलर को राज कुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।.
बता दें कि मंगलवार को फिल्म के जारी किए गए पहले पोस्टर में कृति ‘बरेली की बर्फी’ नाम की एक किताब को अपने हाथों में पकड़े हुए हैं।
रंगीन फूलों की पृष्ठभूमि में वह इस किताब को अपने सिर पर रखे दिखाई दे रही हैं।