LUCKNOW: नौतनवा सीट से निर्दलीय बाहुबली विधायक अमनमणि त्रिपाठी पत्नी सारा की हत्या के मामले के बाद एक नए मामले ने उनकी मुसबित बढ़ा दी है। कोर्ट ने अमनमणि के खिलाफ अपहरण के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ मंगलवार को एडीजे कोर्ट में अपहरण मामले आरोप तय होने थे। लेकिन अमनमणि कोर्ट में पेश नहीं हुए। विधायक के वकील ने कोर्ट में अर्जी देकर हाजिरी मा​फी की अपील की। लेकिन एडीजे ने मामले को आरोपी द्वारा जानबूझकर लंबित करने की संभावनाओं को देखते हुए अमनमणि के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 25 जुलाई को होने तय की गई है।

गोरखपुर के ठेकेदार ऋषि कुमार पांडेय ने लखनऊ में उसके अपहरणऔर फिरौती मांगने के साथ धमकी देने के मामले में गैतमपल्ली थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद 6 अगस्त 2014 को इस मामले में आरोपी अमनमणि व संदीप त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version