पटना : बिहार की सत्ता पर काबिज महागठबंधन की सरकार में लालू यादव की पार्टी सबसे बड़ा साझेदार है। लेकिन इन दिनों भ्रष्टाचार की आंच में लालू का पूरा परिवार जल रहा है। ऐसे में भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति रखने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू के साथ हुए घटनाक्रमों को लेकर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक की है।
आपको बता दें भ्राष्टाचार के आरोप में फंसे लालू यादव के परिवार में बेटे तेजस्वी का भी नाम है, पिछले दिनों जब लालू के घर पर सीबीआई रेड पड़ी तो तेजस्वी से भी पूछताछ हुई और उनके उपर भी केस दर्ज किया गया। लेकिन इसके बाद भी लालू या उनकी पार्टी RJD तेजस्वी को उप मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाना नहीं चाहती है।
लेकिन नीतीश कुमार के रहते ऐसा संभव नहीं लग रहा है, लिहाजा नीतीश नें अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक किया है। बैठक खत्म होने का बाद खबर है कि नीतीश ने लालू और RJD को 4 दिनों का समय दिया है, जिसमें उन्हें तेजस्वी पर फैसला करना है।
बताया जा रहा है कि बैठक में नीतीश ने कहा कि अगर यह मामला उनकी पार्टी से जुड़ा होता तो वह अब तक कार्रवाई कर चुके होते, लेकिन क्योंकि यह मामला उनकी पार्टी का नहीं है इस लिए वह इस पर फैसला करने के लिए 4 दिन का समय दे रहे हैं। इसके भीतर अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो नीतीश कुमार अपने स्तर से कार्रवाई केरेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को अपने उपर लगे आरोपों पर सफाई देनी चाहिए।