नई दिल्‍ली: वोल्‍वो की शानदार कारों के शौकीनों के लिए अच्‍छी खबर है। वोल्‍वो भारत में अपनी नई कार V90 क्रॉस कंट्री 12 जुलाई को लॉन्‍च करने जा रही है। इससे पहले कंपनी वी90 एसयूवी को लॉन्‍च कर चुकी है। नई कार इसी का ऑफ रोड वर्जन है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

भारत में वोल्‍वो की पोजिशन की बात की जाए तो यह तीसरी क्रॉस कंट्री कार है। इससे पहले कंपनी भारत में वी40 क्रॉस कंट्री और एस60 क्रॉस कंट्री को लॉन्‍च कर चुकी है। वहीं V90 श्रेणी में इससे पहले वी90 और एक्ससी90 लॉन्‍च कर चुकी है। नई कार V90 क्रॉस कंट्री इन्‍हीं दोनों कारों से मिलती-जुलती है। यह वी90 और एस90 से ऊंची है। इसमें वोल्वो का ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम दिया गया है।

V90 क्रॉस कंट्री में एक्ससी90 वाला 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 235 पीएस और टॉर्क 480 एनएम होगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इस में ईको, कंफर्ट, डायनामिक और ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड मिलेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version