हजारीबाग: कोर्रा टीओपी थाना क्षेत्र के मरावल सिंदूर गांव निवासी अनुज यादव का अपहरण गुरुवार की आधी रात अज्ञात लोगो ने कर लिया। संबंध में अपहृत के भाई बैजनाथ यादव ने कोर्रा टीओपी में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहर्ताओं के विरुद्ध सघन छपामारी शुरू कर दी। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है।

क्या है मामला
अपहृत के भाई बैजनाथ यादव द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा है कि मेरा भाई की शादी 3 जुलाई को सलैया गांव निवासी मनोज यादव की पुत्री संगीत कुमारी से हुई। रिसेप्शन के दूसरी रात भाई अनुज सोया हुआ था। ऐसी बीच कुछ लोग घर का दरवाजा खटखटाया। अनुज जैसे ही दरवाजा खोला और उसे अपहरण कर लिया गया। काफी खोजबीन के बाद भी नही मिला।

क्यों हुआ अपहरण
आवेदन में लिखा है कि मेरा भाई की शादी होने से पहले 19 जून को मेरे घर के गेट में लाल सलाम लिखा हुआ एक कागज सटा हुआ था। लिखा हुआ था कि बैजनाथ यादव आप जिस लड़की से शादी अपना भाई की शादी करवाने जा रहे हैं उसे अविलंब रोक दें अन्यथा भाई की जिंदगी खतरे में होने की धमकी दी गयी थी। यादव के द्वारा दिए गए आवेदन में 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसमें प्रमोद यादव, बीनोद यादव दोनों के पिता केदार यादव सिंदूर,बिरेन यादव पिता चुरामन यादव चौरिया इटखिरी,सुवन यादव पिता शम्भू यादव(प्रमोद यादव का साल) शाहपुर कटकमसांडी, पप्पू यादव पिता त्रिभुवन यादव और केदार यादव पिता कैला यादव सिंदूर का नाम शामिल है। यही लोगों द्वारा शादी से पहले धमकी दी गयी थी। सभी लोग एमसीसी के साथ साठ गांठ रखते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version