हजारीबाग। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम ने चरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक ट्रक (जेएच02एएस-2906) को जांच के लिए रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने वाहन को तेज गति से भगा दिया।

पुलिस टीम ने पीछा कर ट्रक को रोक लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम बिंद्र सिंह, पिता स्व. सिकेन्द्र सिंह, जरवाय तालाब, थाना टाटीबंध, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) बताया। तलाशी के दौरान ट्रक के अंदर रखे प्लास्टिक की 9 बोरियों से कुल 101.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। साथ ही एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। इस मामले में चरही थाने में प्राथिमकी दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जब्त सामानों में ट्रक संख्या जेएच02एएस-2906 9 बोरी में रखा 101.4 किलोग्राम गांजा, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। छापेमारी दल में वैद्यनाथ प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़, कुंदन कांत विश्वकर्मा, थाना प्रभारी चरही सहित कई जवान शामिल थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version