नई दिल्ली: आज सोमवार को संसद भवन का सेंट्रल हॉल भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे से गूंज उठा। दरअसल आज बिहार के पूर्व गर्वनर और दलित नेता को तौर पर अपनी छवि कायम करने वाले उत्तर प्रदेश के कानपुर के रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन संसद भवन का सेंट्रल हॉल किया गया जहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और पीएम मोदी के साथ अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहें। ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में मुख्य न्यायाधीश/चीफ जस्टिस खेहर ने कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण किए जाने के बाद जैसे ही राष्ट्रगान बजाया गया, इसके तुरंत बाद ही यहां भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए गए। जानकारों के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ जब संसद भवन में जय श्री राम के नारे लगे हो। इससे पहले जब भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का स्वागत समारोह किया था, उस दौरान भी ऐसी नारेबाजी की गई थी। उस समय जय श्री राम के साथ-साथ मोदी-मोदी के नारे भी नारे लगे थे।

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति के प्रणब मुखर्जी के साथ रामनाथ कोविंद संसद भवन पहुंचे। शपथ के बाद प्रणव और कोविंद ने कुर्सियां बदलीं गई और फिर 21 तोपों की सलामी भी दी गई। शपथ ग्रहण के दौरान मंच पर कोविंद और प्रणव के अलावा देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस खेहर खेहर, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, स्पीकर सुमित्रा महाजन भी मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version