राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गरमा-गरमी बढ़ने लग गई है। राष्ट्रपति चुनाव में भी समाजवादी पार्टी दो फाड़ नजर आई। मुलायम गुट जहां रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया तो अखिलेश गुट ने मीरा कुमार को वोट दिया। इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष उम्मीदवार मीरा कुमार की सीधी टक्कर है।
वोटिंग के शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना वोट संसद में डाल दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यूपी विधानसभा वोट डालने के लिए पहुंच गए हैं। बहुजन समाजपार्टी की सुप्रीमो मायावती का कहना है कि उम्मीदवार कोई भी जीते, उन्हें इस बात की खुशी है कि देश का राष्ट्रपति दलित चेहरा ही बनेगा। ये पार्टी के लिए एक जीत के बराबर है।

राष्ट्रपति पद के ल‌िए शिवपाल के रामनाथ कोविंद को समर्थन देने पर आजम ने जवाब दिया कि ये उनका मामला है। मेरा नाम आजम खां है और मैं समाजवादी पार्टी के साथ हूं। आजम से पूछा गया क‌ि आप नेता जी का आदेश मानेंगे या पार्टी का तो इस पर उनका जवाब था, समाजवादी पार्टी का।

किसके पक्ष में हैं इस पर आज ने जवाब दिया, मीरा कुमार अच्छी महिला हैं। साफ छव‌ि की हैं। लफ्जों से देश को ठगा जा सकता है। हम जब तक अपने घर की महिला का सम्मान नहीं देंगे तब तक देश की महिलाओं का सम्मान कैसे होगा?

भले ही आपसी सहमति बनाकर मीरा कुमार को मैदान में उतार दिया हो, लेकिन क्रॉस वोटिंग और दलों में फूट की वजह से विपक्ष कमजोर दिख रहा है। वोटिंग से पहले विपक्ष में जोश देखा जा रहा था, लेकिन वो अब ठंड़ा पड़ता दिख रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version