सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कई मुद्दों पर पिछड़ रही बीजेपी सरकार को घेरा लिया. अखिलेश ने कहा, “हमारी सरकार को गुंडों वाली सरकार बोलते थे, लेकिन ये तो हमसे ऊपर जा रहे हैं, तो हम क्या बोले? बीजेपी सरकार में पुलिस का मनोबल गिरा है. विधानसभा में कोई पुड़िया गिर गई थी और विपक्ष के लोगों से पूछताछ हो गई. आगरा से क्या रिपोर्ट आई हमको तो बताएंगे नहीं. ऐसा काम क्यों करते हैं कि पत्रकारों से माफी मांगनी पड़ रही है.”

इसके साथ ही उन्होंने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशाव मौर्य को दिल्ली जाने और केंद्र में मंत्री बनने के खबरों पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा, ‘चुनाव न लड़ना पड़े इसीलिए कुछ लोग दिल्ली जा रहे हैं. सपा बसपा और कांग्रेस एक हो गई तो बीजेपी का क्या होगा? बता दें कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सपा, बसपा और कांग्रेस 2019 साथ में लड़ेगी. क्रॉस वोटिंग पर अखिलेश ने कहा, “हमारी पार्टी छोड़कर नहीं और भी ध्यान दीजिए. बीजेपी ने समाज को बांट कर सत्ता हासिल की है. evm को लेकर भी सवाल अभी बना है. नेता जी को कैसे मना लेते हैं? ये गुण हमें भी तो बता दो.”

उनहोंने यह भी कह दिया है, “मुख्यमंत्री के भाषण में गुस्सा दिखाई दे रहा था. लगता था कुछ दबाए हुए थे. पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा भाषण दिया था. समाजवादी लगने पर इनको लगता है कि हमारी योजना है. 55 लाख महिलाओं का समाजवादी पेंशन छीन लिया. समाजवादी एम्बुलेंस से नाम हटा दिए. इलाज तो अब भी हो रहा है. ये संविधान को नहीं मानते इसीलिए गांधी जी का चेहरा हट गया और अब चश्मा ही बचा है. सरकार ने कहा था सब कर्ज माफ कर देंगे, हालांकि इनकी भाषा अलग-अलग होती है.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version