लखनऊ: समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने वाले नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। उनके बीजेपी में जाने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं। लखनऊ दौरे पर पहुंचे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में इन नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

विधानसभा चुनाव में करारी हार और पार्टी में मचे घमासन से आजिज होकर सपा और बसपा के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर सोमवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इन नेताओं ने  अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है। बीजेपी ज्वाइन करने वालों में सपा के बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह हैं, जिन्होंने हाला में ही समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया था। इसके अलावा बीएसपी के जयवीर सिंह ने भी हाथी की सवारी को छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

वहीँ अमित शाह के दौरे से पहले ही इन नेताओं ने पार्टियों से इस्तीफा दे दिया था। अमित शाह की उपस्थित में इन नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता कार्यक्रम के दौरान मीडिया को दूर रखा गया था। मालूम हो कि बुक्कल नवाब मुलायम के और जयवीर सिंह मायावती के करीबी नेता माने जाते थे। बुक्कल नवाब ने पार्टी से जाते जाते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा निशाना भी साधा था, उन्होंने कहा था कि जो अपने पिता का न हुआ वह किसी और का क्या होगा साथ ही बुक्कल ने समाजवादी पार्टी को अखाड़ा भी बताया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version