लखनऊ: समाजवादी पार्टी के एमएलसी द्वारा शनिवार को पारटी से इस्तीफा देने का मामला तूल पकड़ रहा है। बुक्कल नवाब के समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर करार हमला किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, जो बिहार में हुआ वहीँ हालात यूपी में भी बनाये जा रहे हैं।
शनिवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर और मुलायम सिंह के खासमखास माने जाने वाले बुक्कल नवाब ने पार्टी को पार्टी को बड़ा झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया। वहीँ बुक्कल नवाब के साथ ही कई अन्य विधायक भी पार्टी छोड़ने जा रहे हैं। ऐसे में टूट की कगार पर खड़ी समाजवादी पार्टी की छटपटाहट शुरू हो गयी है। बुक्कल के इस्तीफा देने के कुछ ही घंटे बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के इस्तीफा देने को लेकर बीजेपी पर हमला बोल दिया है।
अखिलेश यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी राजनीतिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी बिहार से यूपी तक राजनीतिक भ्रष्टाचार में शामिल है, जिसे लोग देख रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान नीतीश कुमार के फैसले पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि DNA भेजने वाले आज NDA में शामिल हो गये हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी बिहार की तरह ही यहाँ भी राजनीतिक भ्रष्टाचार फैला ही है। वहीँ बुक्कल नवाब के फैले पर यादव ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के बहुत पुराने नेता हैं, मैं बुक्कल नवाब साहब से एक बार बात करुंगा, लेकिन वो अभी तक कहीं कैद ना हो गए हो तो।
बतादें कि समाजवादी पार्टी में मची कलह के बीच वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता बुक्कल नवाब और यशंवत सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बुक्कल ने जाते जाते अखिलेश यादव पर भी निशाना साधाते हुए कहा था कि अब समाजवादी पार्टी अखाडा बन चुकी है।