रांची: पूर्व मंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार ने सीएनटी की धारा 21 और एसपीटी की धारा 13 को वापस ले लिया है। मगर अब भी सीएनटी की धारा 49 में संशोधन करने पर तुली हुई है। झाविमो इसका पुरजोर विरोध करेगा और इसे भी लागू होने नहीं देगा। वह मंगलवार को पार्टी कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार परोक्ष तौर पर आदिवासियों की जमीन को कब्जा कर उसे पूंजीपतियों को देना चाहती है।

पूर्व में भी झारखंड में शिक्षण संस्थान, उद्योग, धंधे, डैम आदि के लिए जमीन ली गयी हैं। कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। इसमें सरकार की मंशा साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को विभिन्न संगठनों का भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल से लेकर महात्मा गांधी मूर्ति मोरहाबादी तक एक मार्च का आयोजन किया जायेगा। 20 जुलाई को शहीद चौक से लेकर राजभवन तक आदिवासी, दलित, पिछड़े आदि के साथ राजभवन मार्च किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version